रांची. कोरोना के खिलाफ लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए एनटीपीसी सीएमएचक्यू ने पदयात्री निकाली. वॉकाथॉन के जरिये कर्मचारियों ने तीन संदेशों पर जागरूकता फैलाना का प्रयास किया. ये तीन संदेश हैं मास्क पहनें, सामाजिक दूरी रखें तथा हाथों की सफाई करें. एनटीपीसी सीएमएचक्यू की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अभियान के पीछे का मुख्य उद्देश्य भारत के प्रत्येक नागरिक तक पहुँचना और उन्हें कोविद-19 पर जन आन्दोलन अभियान से अवगत कराना है. इस दौरान 100 लाभार्थियों को मुख्य रूप से स्थानीय यात्रियों, सड़क किनारे के विक्रेताओं और दैनिक यात्रियों आदि को मास्क और हैंड सेनिटाइजर वितरित किए गए. मुख्यालय ने निम्नलिखित के लिए जागरूकता फैलाने के लिए लोकप्रिय एफएम चैनल के साथ लोगों को जागरूक करने की योजना बनायी है.
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …