Home / National / झारखंड में जरूरतमंद सभी पत्रकारों को मिलेगा पत्रकार पेंशन योजना का लाभ

झारखंड में जरूरतमंद सभी पत्रकारों को मिलेगा पत्रकार पेंशन योजना का लाभ

रांची. झारखंड में पत्रकारों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने त्योहारों के मौसम में सौगात स्वरूप जरूरतमंद सभी पत्रकारों को पत्रकार पेंशन योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. बताया गया है कि मुख्यमंत्री से आज झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को मुआवजा देने,  गंभीर गंभीर रूप से बीमार पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने और पत्रकार पेंशन योजना में सुधार करने को लेकर मांग पत्र सौंपा. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जरूरतमंद सभी पत्रकारों को पत्रकार पेंशन योजना का लाभ मिले, इसके लिए इसकी त्रुटियों को सुधारा जाएगा. पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के मसले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके कानूनी पहलुओं पर विशेषज्ञों से राय मशविरा करने के बाद जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से बीमार 10 पत्रकारों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने की बात कही. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन, झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, रांची जिला अध्यक्ष आलोक सिन्हा एवं उर्दू दैनिक अल्वतन टाइम्स के पत्रकार नईमुल्लाह खान शामिल थे.

Share this news

About desk

Check Also

भाजपा का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा-देशविरोधी ताकतों के साथ हैं केजरीवाल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *