रांची. झारखण्ड पैसेंजर्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव एवं सदस्य-क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, द.पूर्व.रेलवे प्रेम कटारूका ने केन्द्र सरकार के रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड और झारखण्ड सरकार से माँग की है कि आगामी पर्व-त्योहारों और शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार व व्यापार/अर्थव्यवस्था तथा आवागमन को सुगम बनाने के लिए व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए देश की लाईफ लाईन रेल यातायात को सुचारू रूप से चलाने का निर्णय लेकर आर्थिक तंगी से परेशान झारखंवासियों सहित सम्पूर्ण देशवासियों को दोहन-शोषण से मुक्त करे. उन्होंने कहा कि देश में संसद और विधान सभाओं के चुनावों में सभी राजनीतिक दल चुनावी लड़ाई में भाग ले रहें हैं. सभाएं कर रहें हैं. संसद और विधानसभाओं के सत्र चल रहें हैं. रेल को छोड़ सभी प्रकार के आवागमन के लिए छूट दे दी गई है. फिर आम नागरिकों के पैरों को बेड़ियों में जकड़ कर कौन सा खेल खेल रहे हैं, ये समझ से परे है. कटारूका ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े में किसी रूट पर एक दिन, दो दिन रेल चला. स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर सामान्य भाड़ा से लगभग 30% से अधिक रेल भाड़ा और बसों में दुगुना भाड़ा वसूली से आर्थिक मंदी की मार झेल रहा आम नागरिक और उसका पूरा परिवार टूट चुका है. उसके साथ अन्याय बंद हो और सामान्य रूप से सभी रूटों पर ट्रेनों का सुगम परिचालन सुनिश्चित कर गरीब, मध्यमवर्गीय जनता के आँसू पोछने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार आगे आए.
Check Also
महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में
तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …