भुवनेश्वर. ओडिशा में जनजाति वर्ग के लोगों को सशक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्वाधीन सरकार ने ओडिशा को 1656.8 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा को धन्यवाद दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जनजाति वर्ग के छात्र– छात्राओं को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए आवासीय विद्यालय स्थापना करने के साथ साथ माओवाद प्रभावित इलाकों में केन्द् सरकार द्वारा एकलव्य आवासीय विद्यालय खोला गया है. इससे कम साक्षरता वाले जिलों को शिक्षा के क्षेत्र में काफी लाभ हुआ है. उन्होंने बताया कि बीते ती सालों में जनजातीय वर्ग के 16,700 छात्र– छात्राएं एकलव्य आवासीय विद्यालयों में शिक्षा ली है. मैट्रिक से पूर्व व बाद की छात्रवृत्ति योजना में इस वर्ग के क्रमशः 6.36 लाख तथा 5.54 लाख छात्र-छात्राओं को लाभ मिला है.