-
ट्विट कर उनकी प्रभावी योजनाओं को गिनाया
भुवनेश्वर. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है. उन्होंने यह शुभकामनाएं ट्विट कर दी है. साथ ही प्रधान ने कई वीडियो भी शेयर किया है तथा उनके द्वारा लागू की गयी योजनाओं का भी जिक्र किया है, जिससे लोगों को अप्रत्याशित लाभ मिल रहा है.
एक ट्विट में उन्होंने लिखा है कि लकड़ी के धुएं से आज़ादी दिलाकर स्वस्थ एवं बेहतर जीवन की सौग़ात देने के लिए देशभर की माताएँ और बहनें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को स्नेह और आशीर्वाद दे रही हैं. आठ करोड़ उज्ज्वला परिवार की ओर से प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की अनेकों शुभकामनाएँ.
एक अन्य ट्विट में प्रधान ने लिखा है कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं. दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व, अथक परिश्रम और सबका साथ के माध्यम से आप श्रेष्ठ, सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए सतत प्रयासरत हैं. उन्होंने एक अन्य ट्विट में लिखा है कि अंत्योदय के माध्यम से देश के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के कल्याण में आपका इस तरह सेवारत होना, हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है. आप सदैव स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों व आपकी अद्वितीय क्षमताओं का लाभ इसी तरह देश को मिलता रहे, महाप्रभु जगन्नाथ जी से मेरी यही कामना है.