नई दिल्ली. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नीट) को स्थगित कर दिया है, क्योंकि यह पाया गया है कि इसकी तारीखें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की परीक्षा से टकरा रही थीं. शिक्षा मंत्रालय की परीक्षण एजेंसी ने सोमवार को नीट को स्थगित कर दिया और परीक्षा अब 16 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित की जाने वाली है. अब यह 24 सितंबर को आयोजित की जाएगी. मीडिया की खबरों के अनुसार, यह दोनों परीक्षाओं एक दिन हो रही थीं. कुछ उम्मीद्वारों को दोनों परीक्षाओं में बैठना था. उसमें प्राप्त अनुरोधों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है.
कोविद-19 महामारी और परिणामी लॉकडाउन के कारण जून 2020 की परीक्षा के साथ-साथ कई अन्य परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था. विभिन्न परीक्षाओं का नया शेड्यूल अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था.