Home / National / डालमिया भारत ग्रुप कैलाश खेर और रिकी केज के साथ कोविद योद्धाओं को देगा म्युज़िकल ट्रिब्यूट

डालमिया भारत ग्रुप कैलाश खेर और रिकी केज के साथ कोविद योद्धाओं को देगा म्युज़िकल ट्रिब्यूट

  •  कोविद योद्धाओें के जज़्बे को सलाम करने के लिए 14 अगस्त को आयोजित करेगा एक ऑनलाईन कॉन्सर्ट जज़्बा-ए-भारत

नई दिल्ली. कोविद योद्धाओं की बहादुरी, प्रतिबद्धता और उत्साह की भावना को सम्मानित करने के लिए डालमिया भारत ग्रुप 14 अगस्त 2020 को शाम 6ः15 बजे पद्म श्री कैलाश खेर एवं ग्रेमी पुरस्कार विजेता रिकी केज केे साथ एक ऑनलाईन संगीत कार्यक्रम जज़्बा-ए-भारत का आयोजन कर रहा है।
इस अवसर पर श्री महेन्द्र सिंही, एमडी एवं सीईओ, डालमिया सीमेन्ट (भारत) लिमिटेड ने कहा कि हमें खुशी है कि महामारी के खिलाफ़ देश की लड़ाई में योगदान देने वाले योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए हम पद्म श्री कैलाश खेर और ग्रेमी पुरस्कार विजेता रिकी केज के साथ संगीत कार्यक्रम जज़्बा-ए-भारत का आयोजन कर रहे हैं। हमारे कोविद योद्धाओं के अटूट समर्पण को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उनकी प्रतिबद्धता प्रेरणादायी है और हम उनकी इस भावना एवं अथक प्रयासों को सलाम करते हैं।
पद्मश्री कैलाश खेर ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में दुनिया ने जीवन और विचारों के नए तरीके अपनाए हैं। हमारी प्राथमिकताओं में बड़ा बदलाव आया है, जिसे आज हम ‘न्यू नॉर्मल’ कहते हैं। आम लोग और कॉर्पोरेट्स कंधे से कंधा मिलाकर अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं और इस मुश्किल समय में एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। ऐसा ही एक संगठन है डालमिया भारत ग्रुप जिसने महामारी के दौरान देश केे नागरिकों को सहयोग प्रदान करने के लिए निरंतर काम किया है। हमारे फ्रंटलाईन योद्धाओं को समर्पित इस संगीत संध्या-जज़्बा-ए-भारत के माध्यम से हम उन गुमनाम नायकों को सम्मानित करना चाहते हैं जो देश भर में महामारी के खिलाफ़ लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं।
जज़्बा-ए-भारत पर बात करते हुए ग्रेमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे डालमिया भारत ग्रुप द्वारा आयोजित इस वर्चुअल संगीत संध्या में शामिल होने का अवसर मिल रहा है। स्थायी भविष्य की दिशा में उनका दृष्टिकोण, पर्यावरण के प्रति मेरी सोच के समान है। हमारा मानना है कि हमें अपने बच्चों के लिए इस वातावरण और इस धरती को बेहतर बनाने के प्रयास करने चाहिए। मेरा विश्वास है कि संगीत में एक अनूठी ताकत है जो लोगों को अच्छे कार्यों के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन दे सकती है। संगीत हम सभी को एक अच्छी स्थायी सोच के लिए और हमें प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है।
जज़्बा-ए-भारत सही मायनों में एक संगीत संध्या होगी, क्योंकि संगीत जगत की सदाबहार धुनों के मालिक श्री उदित नारायण इसमंच के साथ जुड़ेंगे। उनके साथ उनके बेटे आदित्य नारायण भी होंगे, जिन्होंने बहुत कम उम्र में संगीत के क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया और हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रहे। प्रख्यात बहु-भाषी गायक बेनी दयाल जो हमेशा से अपने संगीत के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते रहें हैं और बहुत ही कम समय में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली जोनिता गांधी भी इस मंच के साथ जुड़ेंगी।

Share this news

About desk

Check Also

Mahalakshmi महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में

महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में

तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *