Home / National / धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना पाजिटिव पाये गये, अब चार हस्तियां आयी हैं चपेट में

धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना पाजिटिव पाये गये, अब चार हस्तियां आयी हैं चपेट में

 

सुधाकर शाही, भुवनेश्वर

गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब धर्मेंद्र प्रधान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डॉक्टरों की सलाह पर धर्मेंद्र प्रधान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद खुद धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर मंगलवार शाम में इसकी जानकारी साझा की. धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डाक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हूं और स्वस्थ हूं.

धर्मेंद्र प्रधान मोदी सरकार के ऐसे दूसरे मंत्री हैं, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इससे पहले, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह में को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. देश में हर रोज 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के प्रकोप का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए. पिछले  चार दिनों में कई बड़ी सियासी हस्तियां कोरोना पॉजिटिव पाई गईं है, इनमें अमित शाह, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस युदियुरप्पा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं. वहीं यूपी की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की रविवार को कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई. 18 जुलाई को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें एसजीपीजीआई, लखनऊ में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालात बिगड़ते गए और रविवार सुबह उनका निधन हो गया.

 

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

अरावली पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भूपेंद्र यादव ने किया स्वागत

नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को अरावली पर्वत शृंखला …