-
कई कांग्रेसियों ने थामा पार्टी का झंडा
मीरजापुर. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी के सम्मुख समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहियाट्रस्ट में मड़िहान विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवबालक सिंह पटेल के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं शिवानी गुप्ता एवं रूपा विश्वकर्मा, संगीता बिन्द के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया.
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी के सम्मुख समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेसी नेता एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवबालक सिंह पटेल, प्रदीप कुमार सिंह पटेल, आलोक सिंह पटेल, लकी यादव, गौरव केशरी, रामजी यादव, अमित श्रीवास्तव, मंजू देवी विश्वकर्मा, अस्तिमा विश्वकर्मा, रीना, शिवानी, करन, जगमनी बिन्द, संगीता, रूपा विश्वकर्मा, शिवानी गुप्ता, देवी विश्वकर्मा, सन्नो दूबे, प्रियंका चैहान, कु. ममता, कमला देवी, रामदेई, मोनिका, मंजू देवी इत्यादि ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी ने कहा कि मीरजापुर जनपद में समाजवादी पार्टी से जिस ढंग से हर जाति धर्म के लोग एवं भारी संख्या में महिलाओं का जुड़ाव हो रहा है, उससे आने वाले 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बनना निश्चित है.
मीरजापुर समाजवादी पार्टी लगातार मीरजापुर जनपद में गरीबों, पिछड़ों, दलितों एवं सर्वसमाज के लेागो को समाजवादी पार्टी में सम्मान के साथ उचित स्थान देने का कार्य कर रही है. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा कि दूसरे दलों से कद्दावर नेता समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करके हम सब के नेता अखिलेश यादव के सिद्धान्तों एवं कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी के नेतृत्व में समाजवादी विचारधारा को ग्रहण करने का जो कार्य कर रहे है. उससे मीरजापुर जनपद में समाजवादीपार्टी बहुत मजबूत हो रही है. इस कार्यक्रम में नसीम कुरैशी, सलीम बादशाह, श्यामसुन्दर सोनकर, ताबीर शौकत, अश्फाक खां, अतुल चैधरी, अयूब अली, तबरेज खां, संतोष यादव आदि लोग मौजूद रहे.यह जानकारी नसीम कुरैशी, जिला प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी मीरजापुर ने दी.