
लखनऊ : बीते कई दिनों से खराब सेहत के कारण मेदांता अस्पताल में भर्ती भाजपा के पूर्व नेता और मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. राज्यपाल का इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. लालजी टंडन के तबीयत को लेकर सोमवार को मेदांता अस्पताल की तरफ से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया, जिसमें उनकी हालत नाजुक होने की बात कही गई थी. दरअसल, बीते 11 जून को मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए लालजी टंडन की तबीयत 15 जून को अधिक बिगड़ गई थी. पेट में ब्लीडिंग होने पर उनका ऑपरेशन भी किया गया था. इसके बाद से वह लगातार वेंटिलेटर पर थे.

साभार IPJ
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
