सिलीगुड़ी-सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी में दिनांक 01 दिसम्बर 2019 से 15 दिसम्बर 2019 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन चल रहा है । इस कार्यक्रम के साथ आज ” फिट भारत अभियान ” का भी सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी में शुरूआत किया गया।
महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी श्री श्रीकुमार बंद्योपाध्याय ने बताया फिटनेस हमारे स्वस्थ और समृद्ध जीवन के लिए बेहद जरूरी है। आज कई जानलेवा बीमारियां दैनिक जीवन में डिसऑर्डर्स की वजह से हो रही हैं , जिन्हें हम अपने रोजाना शारीरिक व्यायाम के साथ हमारे रहन – सहन में बदलाव करके नियंत्रित कर सकते है । साथ-साथ स्वच्छता एवं फिटनेस के महत्व से आम जनता को अवगत कराने हेतु सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी से कालाराम जोत तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
इसमें स्वच्छता एवं फिट भारत से सम्बंधित बैनर, पोस्टर व स्टिकर से लोगों के दिलों जागरूकता लायी गयी तथा रानीडांगा बाजार में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। स्वच्छता व फिट इंडिया के रैली में महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी श्री श्रीकुमार बंद्योपाध्याय सहित कार्यालय के सभी अधिकारी अधिनस्थ अधिकारी एवं लगभग 220 की संख्या में बल कर्मियों ने हिस्सा लिया । कल दिनांक 5 दिसम्बर 2019 को इसी रैली को सीमान्त मुख्यालय , सशस्त्र सीमा बल , सिलीगुड़ी से नौका घाट तक आयोजित किया जायेगा व आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा ।