लखनऊ. सीबीएसई इंटर एग्जाम में लड़कियों का डंका बजा है. लखनऊ की दिव्यांशी जैन टॉपर बनी है. बेटी ने अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रौशन किया है.
दिव्यांशी जैन का रिपोर्ट कार्ड
इंग्लिश- 100
संस्कृत- 100
इतिहास- 100
भूगोल- 100
इश्योरेंस- 100
इकोनॉमिक्स- 100
हाईस्कूल में दिव्यांशी को 97.6 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे. दिव्यांशी के पिता राकेश प्रकाश जैन बिजनेसमैन तथा सीमा जैन गृहिणी हैं.
साभार-आईपीजे