Home / National / मीडिया और मनोरंजन उद्योग देगा ज्‍यादा रोजगार: अनुराग ठाकुर
ANURAG THAKUR

मीडिया और मनोरंजन उद्योग देगा ज्‍यादा रोजगार: अनुराग ठाकुर

नई दिल्‍ली। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 की महामारी का दौर खत्‍म होने बाद मीडिया और मनोरंजन उद्योग में रोजगार के सबसे ज्‍यादा अवसर पैदा होंगे। ठाकुर ने कहा कि घर से काम करने की व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी। वित्‍त राज्‍य मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फिक्की के को संबोधित करते हुए ये बात कही।

भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के एक वेबिनार को संबोधित करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कहा कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन की स्थिति ने हमें ये  दिखा दिया है कि घर से काम करने की व्यवस्था जारी रहेगी। इसलिए हमें इस संकट में अवसरों को खोजना चाहिए। ये भारत के लिए आगे बढ़ने का सही वक्‍त है।

ठाकुर ने कहा कि डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स के जरिए हमें तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है। मीडिया और मनोरंजन उद्योग के बारे में बोलते हुए ठाकुर ने कहा कि रचनात्मक कार्यों का क्षेत्र एक उच्च वृद्धि वाला क्षेत्र है। यदि इसको ठीक से पोषित किया जाए तो ये प्रतिस्पर्धा, उत्पादकता, सतत वृद्धि और रोजगार को तेजी से बढ़ाने में मदद कर सकता है, जिससे देश की निर्यात क्षमता को बढा सकता है।

वित्‍त राज्‍य मंत्री ने कहा कि भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती बौद्धिक संपदा अधिकारों और कॉपीराइट के डिजिटलीकरण, कुशल कार्यबल और वितरण नेटवर्क तक पहुंच की है। मीडिया और मनोरंजन उद्योग पूरी तरह से विज्ञापन पर निर्भर है, जबकि वैश्विक स्तर पर इनकी इनकम का मुख्य जरिया वितरण नेटवर्क और उपयोक्ताओं से आने वाला पैसा है। इन सभी पहलुओं को साथ लाने की जरूरत है, ताकि आय और विकास के नए अवसर बनाए जा सकें।

इसके अलावा ठाकुर ने कहा कि उनका मंत्रालय 20.97 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घोषित विभिन्न योजनाओं को तेजी से लागू कर रहा है। इसके भारतीय अर्थव्यवस्था पर कई तरह के बेहतर प्रभाव होंगे। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार कोविड-19 संकट से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने में उद्योग और नागरिकों के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। देश को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य उसे इस तरह के अभूतपूर्व संकट से बाहर निकालने में मददगार साबित होगा।

साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस के दो मरीज मिले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-निगरानी तंत्र मजबूत

नई दिल्ली। भारत में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के दो मरीज सामने आए हैं। कर्नाटक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *