पिठापुरम । केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. सुभाष कौशिक ने बुधवार को आंध्र प्रदेश मेडटेक ज़ोन (एएमटीजेड) विशाखापत्तनम (आंध्रप्रदेश ) के साथ आपसी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया। एएमटीजेड विशाखापत्तनम की ओर से मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी श्री जितेंद्र शर्मा ने हस्ताक्षर किए।
इस समारोह में केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के अन्य अधिकारियों, डॉ. देबदत्त नायक, सहायक निदेशक (एच) और केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (सीसीआरएच ) की डॉ. श्वेता गौतम आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर उक्त अधिकारियों ने एएमटीजेड परिसर का दौरा भी किया।
अपने दौरे के दौरान, उन अधिकारियों ने केआईएचटी और एआरसी टीमों के साथ विस्तार से बातचीत की और विश्वविद्यालय का भी दौरा किया तथा सहयोग के अन्य अवसरों की तलाश की । साथ ही उन लोगों ने प्री-क्लीनिकल अनुसंधान में प्रगति पर चर्चा की।
डॉ. श्वेता गौतम ने मेडीवैली और बायोवैली की प्रयोगशालाओं के साथ-साथ पशु अनुसंधान केंद्र सहित कई अत्याधुनिक सुविधाओं का भी दौरा किया और संस्था के अत्याधुनिक अनुसंधान क्षमताओं की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की।
पूर्व-नैदानिक अध्ययनों में सहयोग को मज़बूत करने के लिए एएमटीजेड और सीसीआरएच के बीच आपसी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए, जो नवाचार और अनुसंधान उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आगंतुक टीम ने एएमटीजेड पारिस्थिति की तंत्र और चिकित्सा अनुसंधान को आगे बढ़ाने के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता की सराहना की और उससे बेहद प्रभावित हुए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
