Home / National / प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ता संवाद में कहा, महिलाएं बिहार में जंगलराज के सामने दीवार बनकर खड़ी
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ता संवाद में कहा, महिलाएं बिहार में जंगलराज के सामने दीवार बनकर खड़ी

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नमो ऐप के माध्यम से “मेरा बूथ सबसे मजबूत” पहल के तहत बिहार में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार को बहनों-बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी बताया और कहा कि बिहार की हर नारी शक्ति कह रही है- ‘फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन की सरकार।’
प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के शासनकाल को जंगलराज बताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाएं अब इसके सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं। इसलिए जंगलराज वाले बिहार की महिलाओं से तरह-तरह के झूठ बोलने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि जंगलराज के दौर में बेटियों का बाहर निकलना मुश्किल था लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज रात के समय में भी अस्पतालों में, रेलवे स्टेशनों पर, अनेक जगहों पर बेटियां बिना डर के काम कर रही हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि एनडीए सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने और उन्हें सशक्त करने के लिए लगातार काम कर रही है। ऐसे में बिहार की महिलाओं ने ठान लिया है कि जंगलराज की वापसी कभी नहीं होने देंगी। इस चुनाव में ऐसी विजय देनी है कि जिन्होंने झूठ बोला है, छठी मईया का अपमान किया है, बिहार को जिन्होंने जंगलराज में रखा था, उनकी जमानत जब्त होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सुशासन और कानून व्यवस्था के राज में महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। इसलिए बिहार की बेटियां अब स्वरोजगार के जरिए नौकरी देने वाली भी बन रही हैं। मुद्रा योजना ने छोटे व्यापार के सपने पूरे किए हैं। जीविका दीदी और डेयरी योजनाओं ने आत्मनिर्भरता की ताकत दी है। बिहार में बिजली का खर्च कम हुआ है। नीतीश जी ने तय यूनिट बिजली मुफ्त कर दी है। इससे लोगों को बहुत लाभ हो रहा है। हमने बिहार के कई शहरों में मेट्रो चलाने की तैयारी की है।
महिला कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि बिहार भाजपा की महिला कार्यकर्ताएं ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ संकल्प के साथ बहुत शानदार काम रही हैं। इस बार बिहार का कार्यकर्ता जी-जीन से जुटा हुआ है। इसके चलते हर रैली पहले से अधिक संख्या में लोग जुट रहे हैं और उनमें महिलाओं की बहुत बड़ी संख्या रही है।
जीत के प्रति आशा व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा कि बिहार में विकास गरीब, दलित, महादलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा सभी के मन में रच-बस गया है। बिहार के लोग इस बार एनडीए को पिछले 20 सालों से भी अधिक सीटों जीत दिलाने का मन बना चुके हैं। वहीं जंगलराज वालों को अब तक की सबसे करारी हार मिलेगी।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

आर्य समाज ने हमेशा भारत विरोधी सोच को चुनौती दी : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आर्य समाज ने हमेशा भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *