नई दिल्ली। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक और महाराष्ट्र को राज्य आपदा राहत कोष के केंद्रीय हिस्से की दूसरी किस्त के रूप में 1,950.80 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी है। इसमें कर्नाटक के लिए 384.40 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र के लिए 1,566.40 करोड़ रुपये शामिल हैं। यह राशि दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान भारी वर्षा और बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत देने के लिए है।
गृहमंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 में अब तक केंद्र सरकार ने राज्य आपदा राहत कोष के तहत 27 राज्यों को 13,603.20 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत 15 राज्यों को 2,189.28 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसके अलावा राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष से 21 राज्यों को 4,571.30 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष से 9 राज्यों को 372.09 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
इस वर्ष मानसून के दौरान, बचाव और राहत कार्यों के लिए 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 199 आपदा राहत दल तैनात किए गए थे। केंद्र सरकार ने बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने से प्रभावित राज्यों को सभी आवश्यक आपदा राहत दल, सेना और वायु सेना की मदद भी प्रदान की है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
