नई दिल्ली। स्वच्छता अभियान के तहत डाक विभाग ने भी एक विशेष अभियान के तहत अब तक देशभर में 47,358 डाक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान 4,952 डाक चौपाल आयोजित किए, 32,249 फाइलों की समीक्षा की और 7,611 फाइलों का निपटान किया गया। डाक विभाग ने इस दौरान 57,961 से अधिक लोक शिकायतों का भी समाधान किया। इस के तहत पूरे देश में डाक विभाग ने पुरानी फाइलों और कागजातों को हटाकर कबाड़ की बिक्री से 32 लाख 48 हजार रुपये का राजस्व जुटाने के साथ-साथ 13,049 वर्ग फुट जगह भी खाली की।
केंद्रीय संचार मंत्रालय के अनुसार, डाक विभाग यह अभियान पूरे देश में डाक मंडलों, डाक प्रभागों, क्षेत्रीय कार्यालयों, छंटाई केंद्रों और ग्रामीण-शहरी डाकघरों के स्तर पर चलाया। स्वच्छता अभियान के तहत अब तक 47 हजार से अधिक डाक स्थलों को शामिल किया गया है, जिससे कार्यालय परिसर अधिक व्यवस्थित हो गए। विभाग के अधिकारियों ने डाक चौपालों के जरिए लोगों की शिकायतें भी सुनीं। अब तक 4,952 डाक चौपाल आयोजित की जा चुकी हैं ताकि सरकारी सेवाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकें। डाक विभाग ने लंबित मामलों के समाधान करते हुए विभाग ने 32,249 फाइलों की समीक्षा की है और 7,611 फाइलों को छांटकर निस्तारण कर दिया। इसके अलावा 57,961 लोक शिकायतों और अपीलों का निपटारा किया गया है।
रिकॉर्ड प्रबंधन, डिजिटलीकरण और अनुपयोगी सामान हटाने जैसे प्रयासों से करीब 13,049 वर्ग फुट स्थान खाली किया गया है। कबाड़ बिक्री से विभाग को 32 लाख 48 हजार रुपये से ज्यादा का राजस्व भी मिला है। सौंदर्यीकरण अभियान के तहत देश के कई डाकघरों की दीवारों को जन जागरूकता, स्वच्छता और डाक विरासत से जुड़ी चित्रकारी से सजाया गया है।
साभार – हिस
