Home / National / एसएसबी आठवीं वाहिनी खपरैल ने तस्कर को पकड़ा

एसएसबी आठवीं वाहिनी खपरैल ने तस्कर को पकड़ा

  • हिरण का सींग बरामद

अमर राय, खोरीबारी

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 08वीं बटालियन डी समवाय बारामनीरामजोत की टीम ने गुप्त सुचना के अनुसार एक तस्कर को धर दबोचा है. उपनिरीक्षक कृष्णा मण्डल के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया और कार्रवाई करते हुए बागडोगरा के नजदीक बिहार मोड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. उसके पास से हिरण सींग बरामद हुआ है. इसका वजन 322 ग्राम के आसपास है. पकड़े गए व्यक्ति का नाम कमल खुजूर गांव जोयपुर, थाना कोतवाली जिला  जलपाईगुड़ी का निवासी बताया गया है. यह व्यक्ति हिरण सींग को किसी व्यक्ति को देने आया था.  आरोपी को एसएसबी की टीम ने अग्रिम कार्रवाई के लिए फारेस्ट रेंज बागडोगरा को सौप दिया है.

Share this news

About desk

Check Also

स्वचालित व्हील प्रोफाइल मापन प्रणाली को लेकर रेलवे और डीएमआरसी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने स्वचालित व्हील प्रोफाइल मापन प्रणाली (एडब्लूपीएमएस) की खरीद और स्थापना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *