पिठापुरम। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठम के नौंवे पीठाधिपति डॉ. उमर अली शाह ने कहा कि महान राष्ट्र भक्तों के त्याग और बलिदान के कारण हमें स्वाधीनता मिली है। हमारी स्वाधीनता को अक्षुण्ण रखने और देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए हमें काफी परिश्रम करने की आवश्यकता है।
79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर डॉ. उमर अली शाह शुक्रवार की सुबह डॉ. उमर अली शाह पब्लिक स्कूल झंडोत्तोलन करने बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।इस अवसर पर स्कूल के करेस्पांडेट श्री हुसैन शाह ने स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की और उनकी पत्नी अपशां और पुत्री फतिमुन जोहरा ने भी अपने विचार रखे।
पीठाधिपति बंधु महबूब पाशा, अहमद अली शाह, कबीर शाह, स्कूल की प्रधानाचार्या शाजहां ने मंच की शोभा बढ़ाई और भाषण दिया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठम केंद्रीय समिति के सदस्य सर्वश्री पेरूरी सुरीबाबू, एवीवी सत्यनारायण, एनटीवी प्रसाद वर्मा, समेत विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों के अभिभावक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के बीच मिठाइयाँ वितरित कीं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

