Home / National / पौधों को रोपकर  मानव अपना स्वास्थ्य अक्षुण्ण रख सकता है–डाॅ. उमर अली शाह

पौधों को रोपकर  मानव अपना स्वास्थ्य अक्षुण्ण रख सकता है–डाॅ. उमर अली शाह

पिठापुरम ।श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ (पिठापुरम) के नौंवें पीठाधिपति डाॅ. उमर अली शाह ने कहा कि पौधों को लगाकर  मानव अपना स्वास्थ्य बनाए रख सकता है।

डॉ. उमर अली शाह ने कहा कि यदि मानव जीवन को सुखी बनाना है, तो सभी को तीन-तीन पौधे लगाकर पिठापुरम को  सुंदर प्राकृतिक जगह बना सकता है।

गुरुवार की सुबह पिठापुरम जिला न्यायालय परिसर में,  उमर अली शाह ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित “मेरा पौधा, मेरी साँस” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए उन्होंने सभी लोगों से तीन-तीन पौधे लगाकर पिठापुरम को हरा-भरा बनाकर  इस महान कार्यक्रम को सफल बनाने और इस प्रकार स्वास्थ्य बनाए रखने का आह्वान किया।

12वें अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री के. श्रीहरि ने कहा कि

हम पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि  उमर अली शाह ग्रामीण विकास ट्रस्ट की ओर से इस महान कार्यक्रम में अध्यक्ष डाॅ. उमर अली शाह का भाग लेना खुशी की बात है।

इस अवसर पर 12वें अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री के. श्रीहरि, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश श्री एम. बाबू, प्रधान कनिष्ठ सिविल न्यायाधीश कुमारी विजया रामेश्वरी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एम. राजा राव, अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री बी.एल. डोरा, संस्था के अध्यक्ष श्री कोंडेपुडी शंकर राव, नगर निगम के फ्लोर लीडर श्री अल्लावरपु नागेश, कई वकील और पीठम संयोजक श्री पेरुरी सूरीबाबू, केंद्रीय समिति के सदस्य श्री ए.वी.वी.  सत्यनारायण व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।ट्रस्ट कार्यकर्ताओं ने पिठापुरम कोर्ट परिसर में करीब 90 पौधे लगाए।

Share this news

About desk

Check Also

सांचीपात पांडुलिपियां संरक्षण के लिए राष्ट्रपति भवन पुस्तकालय को सौंपी गईं

असमिया भाषा को शास्त्रीय दर्जा दिलाने की दिशा में एक और बड़ा कदम नई दिल्ली। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *