देश में 3,21,723 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ
नई दिल्ली । देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब साढ़े पांच लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,459 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 5,48,318 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 380 लोगों की मौत हो गई। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 16,475 तक पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 2,10,120 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,010 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 3,21,723 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और बढ़ोतरी क्रम-
अंडमान और निकोबार- 76(+4), आंध्रप्रदेश में 13,241(+956), अरुणाचल प्रदेश- 182(+5), असम- 7206 (+390), बिहार- 9212(+296), चंडीगढ़-429(+1), छत्तीसगढ़- 2662(+117), दिल्ली- 83077 (+2889), दादरा नगर हवेली और दमण व दीव- 178(+1), गोवा- 1198(+60), गुजरात- 31,320 (+611), हरियाणा- 13,829 (+402), हिमाचल प्रदेश- 916 (+22), झारखंड- 2364(+25), कर्नाटक- 13,190 (+1267), केरल- 4189(+118), मध्यप्रदेश- 13,186(+221), महाराष्ट्र- 1,64,626 (+5493), मणिपुर- 1185(+93), मिजोरम- 148, मेघालय- 47, नगालैंड- 415(+28), ओडिशा- 6,614(+264), पुदुचेरी- 619, पंजाब- 5216(+160), राजस्थान- 17271 (+327), सिक्किम- 88(+1), तमिलनाडु- 82,275(+3940), तेलंगाना- 14,419 (+983), त्रिपुरा- 1346(+12), जम्मू-कश्मीर- 7093(+127), लद्दाख- 963(+3), उत्तरप्रदेश में 22,147 (+598), उत्तराखंड- 2823(+32) और पश्चिम बंगाल में 17,283 (+572) मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
साभार-हिस