
जयगांव – अलीपुरद्वार के सांसद जान बारला एवं अलीपुरद्वार क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं यातायात पर्यावरण मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस संबंध में सांसद बारला ने बताया कि इस दौरान सेवक में एक नये सेतु के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री से मांग की गई है। इसे लेकर एक ज्ञापन भी उनको सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि अलीपुरद्वार क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों को सिलीगुड़ी जाने के लिए अंग्रेजों के समय में बने बागपुल या कोटेशन ब्रिज के ऊपर से गुजरता होता है, जबकि उक्त ब्रिज का समय पूरा हो चुका है। इसके साथ अलीपुरद्वार क्षेत्र, जलपाईगुड़ी क्षेत्र, असम तथा भारत के मित्र राष्ट्र भूटान को जोड़ने के लिए इस पुल का निर्माण आवश्यक है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
