Home / National / हज यात्रा के लिए आज से यात्रियों का सऊदी जाने का सिलसिला शुरू

हज यात्रा के लिए आज से यात्रियों का सऊदी जाने का सिलसिला शुरू

नई दिल्ली। हज यात्रा-2025 की आज से शुरुआत हो गई। मंगलवार सुबह लखनऊ और हैदराबाद से हज यात्रियों के पहले जत्थे को लेकर रवाना हुआ विमान सऊदी अरब पहुंचा। आज शाम ही मुंबई से 442 यात्रियों को लेकर तीसरा विमान सऊदी अरब के लिए रवाना होगा।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने हज यात्रा पर जाने वाले सभी हज यात्रियों को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस वर्ष की हज यात्रा काफी सुखद और सुगम होगी। हज यात्रा को लेकर सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। हज यात्रा के लिए आज सुबह लखनऊ से 288 यात्रियों और हैदराबाद से 262 यात्रियों को लेकर विमान सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ। कल बुधवार से राजधानी नई दिल्ली से भी हज यात्रा पर जा।ने वाले यात्रियों को लेकर पहला विमान रात 8 बजे के करीब रवाना होगा ।
इस वर्ष हमारे देश से कुल 1 लाख 22 हजार 518 हज यात्री हज कमेटी आफ इंडिया के माध्यम से हज यात्रा पर जा रहे हैं। सऊदी अरब सरकार के जरिए हज कोटा कम किए जाने की वजह से इस बार प्राइवेट टूर ऑपरेटर के माध्यम से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में कटौती की गई है। भारत से हज यात्रा के लिए अंतिम उड़ान 30 मई को रवाना होगी।
हज यात्रा के बाद भारत के लिए वापस पहली फ्लाइट 12 जून को आएगी और वापसी का यह सिलसिला 9 जुलाई तक चलेगा। दिल्ली राज्य कमेटी की तरफ से दिल्ली इंबार्केशन प्वाइंट से जाने वाले यात्रियों के लिए हज मंजिल और दरगाह फैज इलाही में यात्रियों और उनके रिश्तेदारों के ठहरने के लिए इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली से जाने वाले यात्रियों के लिए दरगाह फैज इलाही में गर्मी को ध्यान में रखते हुए एयर कंडीशन पंडाल लगाए गए हैं। इसके अलावा यहां पर सभी प्रकार की नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

हिन्दू समाज अपने धर्म के मूल्यों को समझेः मोहन भागवत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का कहना है कि हिन्दू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *