Home / National / पहलगाम आतंकी हमले में ओडिशा के पर्यटक समेत 26 की मौत

पहलगाम आतंकी हमले में ओडिशा के पर्यटक समेत 26 की मौत

  • ओडिशा का पर्यटक पत्नी और बेटा छुट्टियों पर थे साथ

  • बालेश्वर के ईशानी गांव निवासी थे प्रशांत सतपथी

भुवनेश्वर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में ओडिशा के एक पर्यटक समेत 26 की मौत हो गई।

ओडिशा के मृतक की पहचान बालेश्वर ज़िले के ईशानी गांव निवासी प्रशांत सतपथी के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी प्रियदर्शिनी सतपथी और आठ वर्षीय बेटे के साथ छुट्टियां मनाने आए थे।

जानकारी के अनुसार, जब परिवार रोपवे से उतर रहा था, तभी अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया। इस दौरान प्रशांत को गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क के बाद सामने आई। अनंतनाग पुलिस ने उनकी मौत की पुष्टि की है।

प्रशांत की पत्नी प्रियदर्शिनी ने ओडिशा में मीडिया को दी गई जानकारी में कहा है कि उन्हें अभी तक नहीं पता कि उनके पति को कहां ले जाया गया है और उनकी हालत क्या है। उन्होंने कहा कि हम तीनों एलटीसी पर छुट्टियां मनाने आए थे। रोपवे से उतरते वक्त हमला हुआ। बताया जा रहा है कि 26 लोग मारे गए हैं।

यह हमला दोपहर लगभग 3 बजे हुआ, जब आतंकी बैसारन घाटी के पहाड़ों से नीचे आए और वहां मौजूद पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे। पहलगाम को ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ भी कहा जाता है, जहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले को हाल के वर्षों में आम नागरिकों पर हुआ सबसे बड़ा हमला बताया है। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। यह हमला बेहद गंभीर है।

यह आतंकी हमला उस समय हुआ, जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वांस अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर थे और राजस्थान में मौजूद थे।

मुख्यमंत्री मोहन माझी ने निंदा की

मुख्यमंत्री मोहन माझी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। हमारे समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। इस हमले में जान गंवाने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ओडिशा इस कठिन समय में पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़ा है।

ओडिशा के नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की मैं तीव्र निंदा करता हूं। सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए और यह अमानवीय कृत्य पूरी तरह से अस्वीकार्य है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

 

Share this news

About admin

Check Also

नेशनल हेराल्ड केस में सत्य और न्याय की जीत होगीः चिदंबरम

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम ने आज आरोप लगाया कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *