Home / National / चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम इंडिया को पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- ‘असाधारण खेल, असाधारण परिणाम’

चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम इंडिया को पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- ‘असाधारण खेल, असाधारण परिणाम’

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा कर भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। इस जीत के बाद टीम इंडिया को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई राजनेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

भारतीय टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई’।

गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘एक ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई। मैदान पर आपकी जोशीली ऊर्जा और अजेय प्रभुत्व ने देश को गौरवान्वित किया और क्रिकेट उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित किया। आप हमेशा शानदार प्रदर्शन करें’।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘भारतीय क्रिकेट टीम की यह शानदार जीत और शानदार प्रदर्शन है! क्रिकेट कौशल के शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई। आज की यह जीत कई युवाओं और महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी।’

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भारतीय टीम की जीत को ऐतिहासिक विजय बताया। उन्‍होंने पोस्‍ट कर कहा, ‘ऐतिहासिक विजय…चैंपियंस का अभिनंदन। चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है।’

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एक्स पर लिखा, ‘एक शानदार शुरुआत, एक शानदार अंत, एक शानदार पारी! आखिरकार भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जीत का जश्न मनाया..!’

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बधाई संदेश में लिखा, ‘एक अभूतपूर्व टीम प्रयास ने भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार जीत दिलाई और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली! कप्तान रोहित शर्मा और टीम के सभी सदस्यों का शानदार प्रदर्शन! आपकी उपलब्धि 140 करोड़ दिलों को गर्व से भर देती है।’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ‘शानदार जीत, लड़कों! आप में से हर एक ने एक अरब दिलों को गर्व से भर दिया है। टीम इंडिया का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन, जिसमें शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन और मैदान पर पूरी तरह से दबदबा शामिल है, वाकई प्रेरणादायक रहा है। बधाई हो, चैंपियंस!’

भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देने के क्रम में उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीम इंडिया की जीत को देश को गौरवान्वित करने वाला बताया।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

शतरंज स्टार, वैज्ञानिक, मशरूम लेडी सहित छह महिलाओं ने संभाला प्रधानमंत्री मोदी का एक्स अकाउंट

प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के निर्माण में असाधारण महिलाओं के योगदान की सराहना की नई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *