Home / National / भारत और भूटान ने सीमा क्षेत्र सर्वेक्षण टीमों और अन्य हितधारकों के कार्यों पर जताया संतोष

भारत और भूटान ने सीमा क्षेत्र सर्वेक्षण टीमों और अन्य हितधारकों के कार्यों पर जताया संतोष

नई दिल्ली। सीमा संबंधी क्षेत्र कार्य से संबंधित मामलों की समीक्षा के लिए भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय सीमा कार्यालय, भूटान सरकार के अधिकारियों के बीच 06-07 मार्च को नई दिल्ली में बैठक हुई। भारतीय पक्ष का नेतृत्व महासर्वेक्षक हितेश कुमार एस. मकवाना ने किया जबकि भूटानी पक्ष का नेतृत्व भूटान सरकार के अंतरराष्ट्रीय सीमा सचिव दाशो लेथो टी. तांगबी ने किया।
विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों पक्षों ने सीमा क्षेत्र संबंधी मामलों पर सर्वेक्षण टीमों और अन्य हितधारकों द्वारा किए गए कार्य पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अगले तीन क्षेत्र सत्रों के लिए कार्य योजना को भी अंतिम रूप दिया। इसके अलावा दोनों पक्षों ने दोनों सरकारों की प्राथमिकताओं के अनुसार सर्वेक्षण और सीमा संबंधी कार्य से संबंधित तकनीकी और क्षमता निर्माण सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।
भारत और भूटान के बीच मैत्री और सहयोग के अनूठे संबंध हैं, जो आपसी विश्वास, साझा मूल्यों और सभी स्तरों पर अत्यंत सद्भावना पर आधारित हैं। बैठक सौहार्द्रपूर्ण और मैत्रीपूर्ण माहौल में हुई और यह द्विपक्षीय सहयोग के सभी क्षेत्रों में नियमित संवाद की परंपरा के अनुरूप है।
गौरतलब है कि भारत अपने पड़ोसी देश भूटान के साथ कुल 699 किलोमीटर की सीमा साझा करता है। ये सीमा सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश से होकर गुज़रती है। भारत और भूटान के बीच अच्छे संबंध रहे हैं। साल 1971 में भारत के प्रयास की वजह से ही भूटान संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना था।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

अगले 5 दिनों में देशभर में भारी बारिश की चेतावनी, कई राज्यों में चलेगी तेज हवा, बिजली गिरने की घटनाएं

नई दिल्ली। देशभर में मानसून पूरी रफ्तार से बरस रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *