Home / National / श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ में त्रि- दिवसीय ज्ञान चैतन्य महासभा  9 फरवरी से

श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ में त्रि- दिवसीय ज्ञान चैतन्य महासभा  9 फरवरी से

 पिठापुरम। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ, पिठापुरम के नवम पीठाधिपति  डॉ. उमर अली शाह की अध्यक्षता में आगामी 9 से  12 फरवरी तक त्रि- दिवसीय वार्षिक ज्ञान जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।  वे पीठम के प्रधान आश्रम में शुक्रवार को आयोजित एक मीडिया सम्मेलन में बोल रहे थे।

उन्होंने बताया कि  इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग 36,000 सदस्य भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ एक ऐसा तीर्थस्थल है जो   आधुनिक मानवता मंदिर के रूप में उभर रहा है, जो यह उद्घोषणा करता है कि मानवता ही धर्म है और मानवता ही ईश्वरत्व है।

संवाददाता सम्मेलन  का शुभारंभ करते हुए पीठम के संयोजक पेरूरी सुरीबाबू ने कहा कि 97वीं वार्षिक ज्ञान चैतन्य महासभा 9, 10 और 11 फरवरी को विनिश्चत सम्मेलन में भाग लेने वाले सदस्यों के लिए सम्मेलन  स्थल  पर ही भोजन की व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम में बोलते हुए पीठाधिपति डॉ. उमर अली शाह ने कहा कि वर्ष 1472 में स्थापित यह पीठ पिछले 553 वर्षों से आर्ष सूफी दर्शन के सार को एकता के रूप में प्रचारित कर रही है।  उन्होंने कहा कि पांचवें पीठाधिपति के निधन के बाद 1928 से हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष में तीन दिनों तक महान सभाएं आयोजित की जाती हैं, जिसमें आम आदमी और  नेताओं को दार्शनिक ज्ञान दिया जाता है।

यह बताया गया कि श्री विश्व विज्ञान विद्या  आध्यात्मिक पीठ एक शैक्षिक केन्द्र है जो जाति, धर्म, नस्ल, रंग, लिंग या वर्ग के भेदभाव के बिना सभी मनुष्यों की समानता के लिए  ऐसा दर्शन सिखाता है जो सभी के लिए व्यावहारिक है।

इस अवसर पर पीठम के ग्रामीण विकास प्रभाग के प्रमुख डॉक्टर पिंगली आनंद कुमार ने  पीठम द्वारा ग्रामीण अंचल में किये जा रहे  विकास कार्यों और वहां के जरूरतमंदों की सेवा की  जानकारी पत्रकारों को दी। केंद्रीय कमेटी के सदस्य एन टीवी प्रसाद वर्मा ने अपने संबोधन में पत्रकारों से विकासमूलक आध्यात्मिक पत्रकारिता करने की अपील की।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मधुसूदन राव तथा ल.अशोक समेत पिठापुरम के सीआई श्रीनिवास, एसआई  जॉन बाशा को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीठम के केंद्रीय समिति के सदस्य एनटीवी प्रसाद वर्मा, पिंगली आनंद कुमार, एवीवी सत्यनारायण, मीडिया संयोजक अकुला रवि तेजा और अन्य उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

अमेरिका से भारतीयों की वापसी को अमानवीय बता विपक्ष ने राज्यसभा में किया हंगामा

नई दिल्ली। अमेरिका से भारतीयों की वापसी को लेकर राज्यसभा में आज विपक्ष ने सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *