Home / National / महाकुंभ को लेकर खरगे के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- कांग्रेस अब बन गई है नई मुस्लिम लीग

महाकुंभ को लेकर खरगे के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- कांग्रेस अब बन गई है नई मुस्लिम लीग

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान ने नया सियासी विवाद को जन्म दे दिया है। सोमवार को मध्य प्रदेश के महू में आयोजित जय संविधान रैली में खरगे ने कहा कि महाकुंभ में गंगा स्नान करने से गरीबी दूर नहीं होगी। खरगे के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि कांग्रेस अब नई मुस्लिम लीग बन गई है।
भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि आखिर कांग्रेस को हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों है? 144 साल में एक बार महाकुंभ आता है, लेकिन कांग्रेस के नेता इस तरह बौखला गए हैं कि हिंदुओं को कोस रहे हैं। पहले कांग्रेस के हुसैन दलवी ने कुंभ को बुरा-भला कहा और अब स्वयं कांग्रेस अध्यक्ष ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस अब नई मुस्लिम लीग बन गई है। यह पार्टी देश के लिए नासूर बन चुकी है। इसका लुप्त होना ही सभी के हित में है।
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि जब पूरी दुनिया महाकुंभ के बारे में बात कर रही है तो भारत की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी इसे नकार रही है। महाकुंभ पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान को सुनकर करोड़ों लोग दुखी हैं। उन्होंने पूछा कि खरगे, कांग्रेस, राहुल गांधी और सोनिया गांधी किसी अन्य धर्म के लिए ऐसा कह सकते हैं? सनातन धर्म के खिलाफ इस तरह के बयान शर्मनाक हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस को अपनी सनातन विरोधी सोच को स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल और सोनिया को सनातन धर्म में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को मध्य प्रदेश के महू में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली में खरगे ने पूछा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी समाप्त हो जाएगी? उन्होंने कटाक्ष किया कि भाजपा के नेताओं में कैमरे के समक्ष डुबकी लगाने की होड़ मची है। भाजपा नेता तब तक डुबकी लगाते रहते हैं जब तक कि यह कैमरे पर अच्छा न लगे। हालांकि उन्होंने जोर दिया कि वह यह कहकर किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठा रहे हैं। यदि किसी को उनकी टिप्पणी से ठेस पहुंची हो तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

गुजरात

BRICS ट्रंप की चुनौतियों का सामना करने को मजबूत कदम उठाए

नीलेश शुक्ला नई दिल्ली।अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में, डोनाल्ड ट्रंप ने आर्थिक नीतियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *