नई दिल्ली। राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि इससे हल्दी उत्पादन में नवाचार, वैश्विक प्रचार और मूल्य संवर्धन के बेहतर अवसर सुनिश्चित होंगे।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना बहुत खुशी की बात है, खासकर भारत भर में हमारे मेहनती हल्दी किसानों के लिए। इससे हल्दी उत्पादन में नवाचार, वैश्विक प्रचार और मूल्य संवर्धन के बेहतर अवसर सुनिश्चित होंगे। इससे आपूर्ति शृंखला मजबूत होगी, जिससे किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ होगा।”
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का शुभारंभ किया। पल्ले गंगा रेड्डी को बोर्ड का पहला अध्यक्ष बनाया गया है। बोर्ड का मुख्यालय निजामाबाद में स्थापित किया गया है। राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड में विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। निर्यातकों और उत्पादक निकायों के प्रतिनिधियों को भी बोर्ड में रखा जाएगा।
नवगठित बोर्ड महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मेघालय सहित अन्यम 20 राज्यों के हल्दी किसानों के कल्याण पर विशेष ध्यान देगा। हल्दी बोर्ड के गठन से देश के हल्दी उत्पादकों की आय में बढ़ोतरी होगी। बोर्ड में अध्यक्ष के अलावा आयुष मंत्रालय, औषधि विभाग, कृषि और किसान कल्याण विभाग और वाणिज्य विभाग के प्रतिनिधियों को भी नामित किया गया है। हल्दी के उत्पादन वाले दो शीर्ष राज्यों महाराष्ट्र और तेलंगाना तथा लकाडोंग हल्दी के लिए प्रसिद्ध मेघालय के प्रतिनिधि भी बोर्ड में शामिल होंगे। राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड देश में हल्दी क्षेत्र के समग्र विकास और वृद्धि पर ध्यान देगा।
साभार – हिस
Check Also
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने दी उन्हें श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री ने रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें …