Home / National / रोहिंग्या मुद्दे पर हरदीप पुरी का केजरीवाल पर पलटवार, कहा- झूठ को बार-बार दोहराने से वह सच नहीं हो जाता

रोहिंग्या मुद्दे पर हरदीप पुरी का केजरीवाल पर पलटवार, कहा- झूठ को बार-बार दोहराने से वह सच नहीं हो जाता

नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रोहिंग्याओं को बसाने के दावों को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। पुरी ने कहा कि झूठ को बार-बार दोहराने से वह सच नहीं हो जाता, बल्कि इससे आपकी बेईमानी उजागर होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल के विधायक ने रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाने में मदद की और उन्हें मुफ्त राशन, पानी, बिजली और वोटर कार्ड मुहैया कराए।
हरदीप पुरी ने एक्स पोस्ट में कहा, “झूठ की धूप से तो बर्फ भी नहीं पिघलती, सच तो फिर भी चट्टान की तरह होता है। एक ही झूठ को बार-बार फैलाने से वह सच में तो बदलेगा नहीं…हां आपके झूठे होने का बार-बार प्रमाण जरूर देगा। सच्चाई यह है कि आज तक कहीं भी किसी भी रोहिंग्या को कोई भी ईडब्ल्यूएस फ्लैट नहीं दिया गया है।”
उन्होंने कहा कि केजरीवाल के विधायक ने उन्हें (रोहिंग्या) दिल्ली में बसाकर उन्हें मुफ्त राशन, पानी और बिजली के साथ हर एक को 10 हजार रुपये देकर उनका वोटर कार्ड बनवाया है। क्योंकि रोहिंग्या किस पार्टी के वोटर हो सकते हैं यह पूरे देश को पता है। पुरी ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि इनकी तो फ़ितरत ऐसी है कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको केजरीवाल ने ठगा नहींI केजरीवाल का रोहिंग्या को बार-बार सपोर्ट करना देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।
पुरी ने कहा कि उनके जिस एक्स पोस्ट को आधार बनाकर ये झूठ फैला रहे हैं, उसका स्पष्टीकरण उसी दिन महज कुछ घंटे बाद गृह मंत्रालय व मेरे द्वारा दे दिया गया था। यह पब्लिक डोमेन में है, फिर भी झूठ फैलाना बेशर्मी जैसा है। यह निम्नस्तर की राजनीति की पराकाष्ठा है। शर्म करिए, झूठ बोलने से बाज आइए। केंद्रीय मंत्री पुरी की यह टिप्पणी केजरीवाल के उस दावे के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा कि पुरी और अमित शाह के पास इस बात का पूरा डेटा है कि कहां किस रोहिंग्या को बसाया है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने का विशेष अभियान चला रखा है, जिसमें कई रोहिंग्या भी शामिल हैं।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

डॉ. उमर अली शाह

मानवता का महान मंदिर है श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ – डॉ. उमर अली शाह

पिठापुरम। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के पीठाधिपति डॉ. उमर अली शाह  ने कहा कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *