नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात ’रेडियो कार्यक्रम में आज इस महीने के शुरू में चक्रवात अम्फान का सामना करने को लेकर ओडिशा के लोगों के साहस की प्रशंसा की. उऩ्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों के दौरान हमने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवात अम्फान द्वारा कहर बरपाते देखा है. तूफान से कई घर जल गए.
किसानों को भी भारी नुकसान हुआ. मैं पिछले सप्ताह ओडिशा और पश्चिम बंगाल की स्थिति का जायजा लेने गया था. पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोगों ने जिस साहस और बहादुरी के साथ इस घटना का सामना किया है, वह सराहनीय है. इस संकट की घड़ी में देश इन दोनों राज्यों के लोगों के साथ हर तरह से एक साथ खड़ा है.