नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को स्क्वैश के दिग्गज खिलाड़ी राज मनचंदा के निधन पर शोक व्यक्त किया।
मोदी ने मनचंदा को भारतीय स्क्वैश का सच्चा दिग्गज बताया, जो अपने समर्पण और उत्कृष्टता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने मनचंदा की सैन्य सेवा में झलकने वाली राष्ट्र सेवा के लिए भी उनकी सराहना की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पोस्ट में लिखा, राज मनचंदा जी के निधन से दुखी हूं, वे भारतीय स्क्वैश के सच्चे दिग्गज थे, जो अपने समर्पण और उत्कृष्टता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने जो सम्मान प्राप्त किए, उसके अलावा, खेल के प्रति उनका जुनून और पीढ़ियों को प्रेरित करने की उनकी क्षमता ने उन्हें वास्तव में अलग बनाया। स्क्वैश कोर्ट से परे, राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा उनकी सैन्य सेवा में भी झलकती थी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
उल्लेखनीय है कि अर्जुन पुरस्कार विजेता दिग्गज स्क्वैश खिलाड़ी राज मनचंदा का रविवार को निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।
साभार – हिस
Check Also
राहुल गांधी का काफिला रोकने के विरोध में विपक्ष ने किया लोकसभा से बहिर्गमन
नई दिल्ली। नेता विपक्ष राहुल गांधी का काफिला गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने के विरोध …