नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली में डीटीसी बसों के मार्शलाें की बहाली के प्रस्ताव को मंजूर करने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि सभी मार्शलों को दोबारा नियुक्ति देकर इन्हें वापस नौकरी पर रखने के लिए 13 नवम्बर 2024 को हमारे सभी मंत्रियों ने एक प्रस्ताव पास करके आपके कार्यालय में भेजा। लेकिन अब लगभग दो हफ़्ते से ज़्यादा का समय बीत जाने के बाद भी इस प्रस्ताव पर आपकी ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि ये देरी क्यों हो रही है।
मुख्यमंत्री से विनती करते हुए आतिशी ने कहा, “आपसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि इस प्रस्ताव पर जल्द से जल्द अपनी स्वीकृति दें ताकि उन 10 हजार परिवारों में फिर से राेशनी लौट आए और महिलाओं की सुरक्षा के लिए बसों में मार्शल तैनात हो सकें।”
मार्शलों को हटाए जाने का आरोप केंद्र पर मढ़ते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली सरकार में बैठे कुछ अफ़सरों ने एक सज़िश के तहत पहले तो इन सभी मार्शलों की तनख्वाह रोकी और फिर 31 अक्टूबर 2023 को इन बस मार्शलों को उनकी नौकरी से भी हटा दिया गया। हमारी सरकार ने आपसे तब भी गुज़ारिश की थी कि ऐसे अफ़सरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए लेकिन दुर्भाग्यवश उन पर कार्रवाई करने की बजाए उन्हें तरक्की देकर और भी बड़े पदों पर बिठा दिया गया।
साभार – हिस
Check Also
महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू नहीं कर रहीं दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकारः अन्नपूर्णा देवी
नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को दिल्ली और …