Home / National / सीआईएसएफ़ ने ई-सर्विस बुक पोर्टल लांच किया

सीआईएसएफ़ ने ई-सर्विस बुक पोर्टल लांच किया

नई दिल्ली। भारत सरकार की ‘राष्ट्रीय डिजिटल इंडिया पहल’ के हिस्से के रूप में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बुधवार को अपनी ‘ई-सर्विस बुक पोर्टल’ लांच किया। इस नई पहल को अपने सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए पेंशन प्रक्रिया प्रणाली को सुव्यवस्थित और तीव्र करने के लिए बनाया गया है।
सीआईएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार अब तक सेवा पुस्तिका के भौतिक अंतरण के चलते सेवानिवृत्ति पर देय राशि के भुगतान में कई महीनों की देरी होती थी। यह अपने सेवारत कर्मियों को भी उनकी सेवा पुस्तिका तक ऑनलाइन पहुंच प्रदान कर लाभान्वित करेगा। नया डिजिटल ढांचा सेवा पुस्तिका के भौतिक अंतरण की आवश्यकता को समाप्त करेगा। ई-सर्विस बुक की प्रमुख विशेषताओं में से एक इसकी त्वरित समय ट्रैक किए जा सकने की क्षमता है। हितधारक अब त्वरित समय में पेंशन फाइलों की स्थिति देखकर, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित कर सकते हैं। यह निरंतर फॉलोअप की आवश्यकता को समाप्त कर सभी संबंधित पक्षों को समय पर अद्यतन प्रदान करता है।
इसका सीधा लाभ प्रतिवर्ष सेवानृवित्त होने वाले लगभग 2400 कर्मियों को मिलेगा।
वर्तमान प्रणाली में सेवा पुस्तकों का कई कार्यालयों के मध्य भौतिक अंतरण होता है। इससे अधिकतर विलंब और त्रुटियां होती हैं। यह दूर-दराज क्षेत्रों में स्थित इकाइयों के लिए अधिक समस्याजनक है, क्योंकि इस प्रक्रिया में समय की अधिकता और गलतियों की संभावना बन जाती है। इन समस्याओं को हल करने और समय पर पेंशन वितरण सुनिश्चित करने के लिए इसे अंतिम रूप देने से पहले प्रमुख सीएए (गृह), गृह मंत्रालय से प्राप्त इनपुट को सम्मिलित करने के पश्चात एक ऑनलाइन पोर्टल डिजाइन करने की संकल्‍पना की गई थी।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

गुजरात

पर्यटन का परचम लहरा रहा है गुजरात

नीलेश शुक्ला, अहमदाबाद गुजरात वर्ष 2001 से पहले भारत देश के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *