नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सर्दियों के कारण राष्ट्रपति भवन के रस्मी गार्डों की अदला-बदली (चेंज ऑफ गार्ड) समारोह का समय अब बदल दिया गया है। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में अब यह प्रत्येक शनिवार को सुबह 9 से 10 बजे तक आयोजित होगा।
राष्ट्रपति भवन की ओर से बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गार्ड परिवर्तन समारोह इस शनिवार (30 नवंबर) से सर्दियों के समय यानी सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गार्ड परिवर्तन समारोह एक सैन्य परंपरा है, जो प्रत्येक सप्ताह आयोजित की जाती है ताकि राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के एक नए समूह को कार्यभार संभालने का अवसर मिल सके। गार्ड परिवर्तन समारोह राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर गर्मियों के महीनों में सुबह 8 बजे और सर्दियों के महीनों में सुबह 9 बजे शुरू होता है।
साभार -हिस
Check Also
अमित शाह ने साइबर धोखाधड़ी जागरुकता अभियान के समर्थन पर अमिताभ बच्चन का जताया आभार
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए मोदी सरकार …