Home / National / मोदी ने ओडिशा में देखी तबाही, अंफान को लेकर पांच सौ करोड़ रुपये की अग्रिम सहायता की घोषणा की

मोदी ने ओडिशा में देखी तबाही, अंफान को लेकर पांच सौ करोड़ रुपये की अग्रिम सहायता की घोषणा की

  • कहा- पूर्ण रिपोर्ट आने तथा पुनर्वास योजना तैयार करने के बाद कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगी केन्द्र सरकार

  • तूफान अंफान से मुकाबले को लेकर लोगों व मुख्यमंत्री की प्रशंसा की


भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तूफान अंफान के कारण ओडिशा में हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए पांच सौ करोड़ रुपये की अग्रिम सहायता की घोषणा की है. ओडिशा में तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण व हवाई अड्डे के सम्मेलन कक्ष में स्थिति की समीक्षा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने यह घोषणा की.

उन्होंने कहा कि यह अग्रिम व्यवस्था के लिए है. बाकी आवश्यकताओं के लिए पूर्ण सर्वे करने के बाद जब राज्य सरकार विस्तृत रिपोर्ट के साथ पुनर्वास की पूरी योजना तैयार करके सौंपेगी तो भारत सरकार राज्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में राज्य सरकार द्वारा नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. हाउसिंग, कृषि, ऊर्जा, कम्युनिकेशन आदि व्यवस्था में भारी नुकसान हुआ है. इस कारण इस बारे में राज्य सरकार पूर्ण रिपोर्ट भेजेगी.

केन्द्रीय टीम भी ओडिशा में आकर नुकसान का जायजा लेगी. उन्होंने कहा कि कोविद के मुकाबले के बीच यह सुपर साइक्लोन का मुकाबला करना बड़ी बात है. उन्होंने तूफान से मुकाबले के लिए राज्य की जनता, मुख्यमंत्री की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोविद के खिलाफ लड़ाई के बीच सुपर साइक्लोन आना चिंता का विषय था, लेकिन यहां के लोगों को भलीभांति इसके बारे में जानकारी होने के कारण जीवन बचाने में सहायता मिली.

इसके लिए राज्य की जनता, प्रशासन, मुख्यमंत्री व उनकी पूरी टीम अभिनंदन के अधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी विपदा आने के बाद नुकसान होता ही है. इस कारण यहां भी काफी नुकसान हुआ है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोपहर को पश्चिम बंगाल में वहां का नुकसान के बारे में जानकारी लेने के बाद वायुसेना की विशेष विमान से बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचे.

उनका स्वागत करने के लिए राज्यपाल प्रो गणेशीलाल, मुख्यमत्री नवीन पटनायक, विपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक, मुख्य सचिव असित त्रिपाठी, पुलिस महानिदेशक अभय, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा उपस्थित थे. इसके अलवा भाजपा के वरिष्ठ नेता भी इस अवसर पर मौजूद थे. नरेन्द्र मोदी ने भुवनेश्वर पहुंचने के बाद राज्य के तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण किया. वह एक विशेष हेलीकाप्टर से इन प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया. उनके साथ राज्यपाल प्रो गणेशीलाल व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी थे. इसके बाद वह दोवारा भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंच कर हवाई अड्डे के कान्फ्रेन्स हाल में स्थिति की समीक्षा की. इस अवसर पर राज्यपाल प्रो गणेशीलाल, मुख्य़मंत्री नवीन पटनायक,केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रताप षड़ंगी व राज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

नवीन पटनायक ने ममता बनर्जी से टेलीफोन पर बात की
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ममता बनर्जी से टेलीफोन पर बात की है. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी से तूफान अंफान के कारण पश्चिम बंगाल में हुए भारी नुकसान को लेकर हर संभव सहायता देने की पेशकश की है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी.

ओडिशा को पांच सौ  करोड़ की सहायता राहत व पुनर्वास कार्य में लायेगा तेजी – धर्मेन्द्र प्रधान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राहत घोषणा  का केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्वागत किया है. उन्होंने इस पांच सौ करोड़ की राशि की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस घोषणा से राज्य में राहत कार्य व पुनर्वास कार्य में तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही केन्द्रीय टीम राज्य में नुकसान का जायजा लेने के लिए आयेगी. विस्तृत सर्वेक्षण के बाद आंकलन को लेकर अधिक व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस संकट से निकलने के लिए पूर्ण योजना तैयार की जाएगी तथा केन्द्र सरकार इसमें सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी हर आपदा के समय मोदी सरकार राज्य की जनता के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी रही है. इस बार भी प्रधानमंत्री ने इसे दोहराया है.

Share this news

About desk

Check Also

देश में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने में ऑडिट की भूमिका महत्वपूर्णः ओम बिरला

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि लेखा परीक्षा (ऑडिट) का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *