नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने दिल्ली को बच्चों के लिए असुरक्षित बताया। दिल्ली में एक खुले नाले में बच्चे के गिरने की घटना पर शनिवार को मीडिया से बातचीत में प्रियांक कानूनगो ने कहा कि मानसून का मौसम शुरू होने के बाद से राजधानी बच्चों के लिए असुरक्षित जगह बन गई है। प्रशासन की लापरवाही इस कदर है कि खुले नाले को गत्ते से ढक कर हादसाें के लिए दावत दिया जा रहा है। बारिश ने दिल्ली सरकार के दावाें की पोल खोल दी है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीते दिन हुई बारिश में एक मां और बेटा घर लौटते समय नाले में गिर गए और उनकी मौत हो गई। साफ है इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। दिल्ली बच्चों के लिए असुरक्षित जगह बनती जा रही है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
