अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सिंथन-कोकरनाग मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार सड़क से फिसलकर पास की खाई में पत्थरों पर जा गिरी, जिसके कारण कार में सवार एक पुलिसकर्मी और पांच बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई।
कोकरनाग के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सुहेल अहमद ने बताया कि यह दुर्घटना दक्सुम नाका से 20 किलोमीटर दूर आरशान हट के पास हुई। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी इम्तियाज अहमद अपने पांच बच्चों और दो महिलाओं के साथ उस समय कार में सवार थे, जब किश्तवाड़-अनंतनाग मार्ग पर आरशान स्थान पर यह हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि मृतक इम्तियाज किश्तवाड़ से माडवा किश्तवाड़ में अपने घर वापस आ रहे थे, जहां उनकी तैनाती थी।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
