Home / National / बजट में रेल के लिए रिकॉर्ड आवंटन का सीधा लाभ राज्यों को मिलेगा : अश्विनी वैष्णव

बजट में रेल के लिए रिकॉर्ड आवंटन का सीधा लाभ राज्यों को मिलेगा : अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि आज संसद में अनुदान की विस्तृत मांग प्रस्तुत की गई और बहुत ही खुशी की बात है कि इस बार बजट में रेल के लिए रिकॉर्ड 2,62,200 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण काे धन्यवाद दिया।

रेल मंत्री ने कहा कि इसका सीधा लाभ जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित सभी राज्यों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को 2024-25 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19,848 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। यह आंकड़ा यूपीए के समय से 18 गुना अधिक है।
इस साल जम्मू-कश्मीर में चल रही रेल परियोजनाओं के लिए 3694 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके साथ ही नई परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है। यह परियोजना जल्द ही पूरी होने वाली है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रेलवे परियोजनाओं के लिए 5131 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। कर्णप्रयाग की परियोजना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इसमें 213 किलोमीटर लंबी सुरंग (टनल) है। यहां इस्तेमाल की गई दो टनल बोरिंग मशीनों (टीबीएम) का नाम ‘शिव’ और ‘शक्ति’ है। 2026 तक यह कठिन कार्य पूरा हो जाएगा।

वैष्णव ने कहा कि बजट में हिमाचल प्रदेश को रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 2,698 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। बजट में हरियाणा को रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 3,383 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए रिकॉर्ड 19,848 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यूपीए के 2004 से 2014 के कार्यकाल में उप्र जैसे बड़े राज्य के लिए मात्र 1109 करोड़ आवंटित होता था। वहीं 2024-25 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19,848 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। यह आंकड़ा यूपीए के समय से 18 गुना अधिक है।

आंध्र प्रदेश को 9151 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं। यह यूपीए के मुकाबले 10 गुना अधिक है।
साभार – हिस

 

Share this news

About desk

Check Also

जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए घटक दलों के नेताओं ने की बैठक

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *