- 
जगन्नाथ भगवान जी के मुख्य सेवक जगन्नाथ स्वाईं महापात्र जी ने किया दावा
- 
कहा-भगवान जगन्नाथजी का रथयात्रा बंद करना अशुभ है
- 
चल रहा है भगवान जी के रथ निर्माण

विष्णु दत्त दास, पुरी
भगवान जगन्नाथ जी की विश्वप्रसिद्ध पुरी रथयात्रा बंद करना अमंगल है. अशुभ है. राज्य सरकार के लिए हानिकारक है. यह बातें एक निजी टीवी को साक्षात्कार देते हुए जगन्नाथ भगवान जी के मुख्य सेवक जगन्नाथ स्वाईं महापात्र जी ने कहीं.

सरकार के नियमों का पालन करते हुए हम लोग एक सौ सेवक के स्थान पर 50 सेवक कार्य करेंगे. कोई भी यात्री श्रद्धालु बाहर से ना आएं. टीवी के माध्यम से दर्शन करें. जिस सेवक का काम रथयात्रा के दिन नहीं है, कृपया वह भी घर में रहें. घर से बाहर ना निकलें. इस तरह यात्रा का आयोजन किया जाए. अगर रथयात्रा एक बार बंद होती है, तो 12 साल तक नहीं हो पाएगी. यह पारंपरिक विधान है.

भगवान जगन्नाथ जी की कृपा से यात्रा आयोजित हो. अन्य घटनाक्रम में एक फैसला सुनाते हुए मान्यवर ओडिशा उच्च न्यायालय 22 जून तक निर्माण कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए हैं. इधर, पुरी में निर्माण कार्य जोरों से चल रही है. श्रीमंदिर कार्यालय के सामने चल रहे निर्माण कार्य के दौरान विश्वकर्मा सेवक सिंघाड़ा कार्य किया गया.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					