-
बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर दी जानकारी
-
अंतरार्ष्ट्रीय सीमाओं को लेकर अपनी चिंताओं से कराया अवगत
जयगांव – नई दिल्ली में आज अलीपुरद्वार के सांसद जान बारला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान सांसद जान बारला ने कहा कि उनका सांसदीय क्षेत्र अंतरार्ष्ट्रीय सीमाओं, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल के साथ जुड़ा हुआ है। इस सीमावर्ती क्षेत्र में इन दिनों व्याप्त तमाम समस्याओं की जानकारी उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री को दी। बारला ने बताया कि इन दिनों इस क्षेत्र में बांग्लादेशियों की घुसपैठ की खबरें हैं। चाय बागानों में श्रमिकों की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। हालांकि अब तक यहां के चाय बागानों में आदिवासी समुदाय के लोग ही काम करते थे, लेकिन अवैध घुसपैठ होने के कारण चाय बागानों में श्रमिकों की संख्या बढ़ गई है, जिससे स्थानीय श्रमिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान वह अपने क्षेत्र के भाजपा प्रतिनिधियों के साथ-साथ चाय बागान के श्रमिकों के प्रतिनिधियों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं से अवगत कराएंगे।