Home / National / मध्य प्रदेश: आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत
मध्य प्रदेश: आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत

मध्य प्रदेश: आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत

  • मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा

भोपाल। मध्य प्रदेश में प्री मानसून की गतिविधियां तेज हो गई हैं और मंगलवार को भोपाल-जबलपुर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। इन चार लोगों की मौत ग्वालियर जिले में हुई है। यहां भितरवार क्षेत्र के करहिया गांव में पेड़ के नीचे खड़े लोग आसमानी बिजली की चपेट में आ गए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

जानकारी के अनुसार, ग्वालियर जिले के करहिया गांव में मंगलवार को किसानों के खेतों का सीमांकन के काम के लिए राजस्व अधिकारी पहुंचे थे। राजस्व निरीक्षक और पटवारी भी गांव में मौजूद थे। दोपहर बाद अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश होते ही सभी अधिकारी पास के एक घर में बैठ गए। वहीं पांच किसान बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी और पांचों किसान उसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार किसानों ने दम तोड़ दिया, जबकि को ग्वालियर के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

हादसे में जिन किसानों की मौत हुई है, उनमें सुशील उर्फ कुक्कू तिवारी (68) पुत्र सियाशरण तिवारी, ब्रजभान उर्फ पप्पू परमार (45) पुत्र बापू परमार, हरि सिंह कुशवाह (35) पुत्र मान सिंह कुशवाह और बल्ली कुशवाह (40) पुत्र महाराज सिंह कुशवाह शामिल है। वहीं, घायल उदयभान सिंह कुशवाह (22) को ग्वालियर रेफर किया गया है। इसके अलावा छिंदवाड़ा के नाई टोला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और बीजागोरा में एक युवक की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर जिले के भितरवार विकासखंड की ग्राम पंचायत करहिया में आकाशीय बिजली गिरने से नागरिकों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत नागरिकों की आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजन को आरबीसी 6/4 के तहत चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा घायल के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

इस खबर को भी पढ़ें-ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी खेलों में जीता स्वर्ण पदक

Share this news

About admin

Check Also

सपा सांसद की संसद से सेंगोल हटाने की मांग पर बढ़ा विवाद

नई दिल्ली ।18 वीं लोकसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक सांसद आरके चौधरी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *