Home / National / शेयर बाजार सपाट बंद, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में हुई खरीदारी

शेयर बाजार सपाट बंद, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में हुई खरीदारी

मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को एक सीमित दायरे में कारोबार किया और सपाट बंद हुआ। सेंसेक्स 33 अंक की मामूली गिरावट के साथ 76,456 और निफ्टी 5 अंक की बढ़त के साथ 23,264 अंक पर बंद हुआ है।

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 430 अंक या 0.81 प्रतिशत बढ़कर 53,666 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 96 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 17,571 अंक पर बंद हुआ।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी और एनर्जी बढ़कर बंद हुए हैं। वहीं, फिन सर्विस, एफएमसीजी और फार्मा गिरकर बंद हुए हैं।

इंडिया विक्स में मंगलवार को करीब 10 प्रतिशत की बड़ी गिरावट हुई और यह 14.7 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में एलएंडटी, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और पावर ग्रिड टॉप गेनर्स थे। कोटक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, रिलायंस, आईटीसी, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स थे।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी एनालिस्ट रूपक दे का कहना है कि दिन के दौरान निफ्टी ने एक दायरे में कारोबार किया। 23,150 से लेकर 23,350 की रेंज पार करने तक निफ्टी का सेंटीमेंट साइडवेज ही रहेगा। अगर यह 23,350 को तोड़ता है तो 23,600 तक जा सकता है। वहीं, अगर 23,150 को तोड़ता है तो 23,000-22,900 तक जा सकता है।

–आईएएनएस

एबीएस/एबीएम

Share this news

About @click197 - B TELEGRAM BAM 423 751 RUB TINKOFF

Check Also

Mahalakshmi महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में

महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में

तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …