-
कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम
गलगलिया (किशनगंज). गलगलिया स्टेशन के समीप कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूकता फैलाने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. ठाकुरगंज जनकल्याण मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल नें कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया गया. पटेल ने कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह दिखाया गया है कि अगर किसी के भी घर में बाहर से अगर कोई भी व्यक्ति या सगा संबन्धी आता है, तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें. अगर कोई भी इस तरह की सूचना को छुपाने की कोशिश करेगा, तो इसका परिणाम बहुत ही भयावह होगा. नुक्कड़ नाटक माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए अपील की गयी है कि अगर किसी के भी घर में कोई बाहर से आये तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें. इस नुक्कड़ नाटक में ठाकुरगंज जनकल्याण मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल, मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह, ठाकुरगंज जनकल्याण मंच के सदस्य अनिल महराज, रितेश यादव, काजल दत्त, विवेक शाह, विजय शर्मा के साथ गलगलिया युवा जनकल्याण समिति के सदस्य मौजूद थे.