नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान जारी है। अपराह्न 3 बजे तक कुल 47.53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 62.72 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में 45.33 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 44.90 प्रतिशत, झारखंड में 53.90 प्रतिशत, लद्दाख में 61.26 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 38.77 प्रतिशत, ओडिशा में 48.95 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 47.55 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 62.72 प्रतिशत मतदान हुआ।
इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा की पांच, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, जम्मू-कश्मीर की एक, लद्दाख की एक सीट शामिल हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, आज ओडिशा विधानसभा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी एक साथ मतदान हो रहा है। आयोग ने आंकड़े जारी करत हुए बताया कि अपराह्न 3 बजे तक ओडिशा में कुल 48.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
