Home / National / विशाखापट्टनम-संबलपुर के बीच पार्सल ट्रेन का संचालन बढ़ा

विशाखापट्टनम-संबलपुर के बीच पार्सल ट्रेन का संचालन बढ़ा

संबलपुर. कोविद-19 के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के परिवहन और आपूर्ति को सुनिश्चित करने हेतु पूर्व तट रेलवे द्वारा अपने क्षेत्राधिकार में समय सारणी के अनुसार संचालित होनेवाली पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाकर कोयला, खाद्यान्न, उर्वरक, पेट्रोलियम उत्पाद, फल, सब्जी, दूध, तेल, चीनी, नमक दवा आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं की तेजी से आवाजाही की सुविधा प्रदान की जा रही है.

पूर्व तट रेलवे ने विशाखापट्टनम-संबलपुर-विशाखापट्टनम के बीच पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन जारी रखने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन आवश्यक सामान को अलग-अलग लोडिंग/अनलोडिंग प्वायंट तक ले जाएगी. ट्रेन संख्या 00530 विशाखापट्टनम-संबलपुर पार्सल एक्सप्रेस 5, 7, 11, 13 एवं 15 मई को विशाखापट्टनम से सुबह 9 बजे खुलेगी और 17.30 बजे संबलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन संबलपुर से 6, 8, 10, 12, 14 और 16 मई की सुबह 0 बजे खुलेगी और उसी दिन 18 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी. विशाखापट्टनम एवं संबलपुर के बीच इस ट्रेन का ठहराव विजयनगरम, बोबली, पार्वतीपुरम, रायगढ़, मुनिगुड़ा, केसिंगा, टिटिलागढ़, बलांगीर एवं बरगढ़ रोड पर होगा.

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *