-
पावर दिखाने में जुटे हैं शरद पवार, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
मुंबई – महाराष्ट्र में सरकार गठन को राजनीति फिल्मी ड्रामा चल रहा है। आज सुबह देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद के लिए तथा अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ ली। इसके बाद पूरे दिन राजनीतिक ड्रामा चलता रहा। शरद पवार ने शाम को विधायकों की बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने अपने पावर को देखा कि कितने विधायक उनके साथ हैं। सुबह-सुबह कहा जा रहा था कि एनसीपी के लगभग आधा हिस्सा अजीत पवार के साथ है। आज देर शाम यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया। शाम को पार्टी कार्यालय पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम राज्य में स्थिर सरकार देंगे। मोदी हैं, तो मुमकिन है। राज्य में सरकार गठन के संबंध में आलोचनाओं पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के पास सरकार बनाने का चुनावी और नैतिक जनादेश है।