पुंछ । पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने बुधवार को तलाशी अभियान के दौरान एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद की। बम निरोधक दस्ते इसे निष्क्रिय कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले में सनाई-गुरसाई के वन क्षेत्र से पुलिस, सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान आईईडी बरामद की। यह आईईडी पत्थरों से ढकी हुई थी और इसे निष्क्रिय करने के लिए एक बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले के सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और खबर लिखे जाने तक इलाके में तलाशी अभियान जारी था।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
