Home / National / झारखंड के विकास में अड़ंगा लगा रहीं कांग्रेस और झामुमो: नरेन्द्र मोदी
PM_Modi सीएए

झारखंड के विकास में अड़ंगा लगा रहीं कांग्रेस और झामुमो: नरेन्द्र मोदी

धनबाद (झारखंड)। राज्य के धनबाद के सिंदरी में हर्ल कारखाने का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धनबाद के बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डे पर विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में नारा लग रहा है, अबकी बार 400 पार। यह नारा यूं ही नहीं लग रहा है। मोदी की गारंटी पर देश भरोसा कर रहा है। साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार में शामिल दलों झामुमो और कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं। क्योंकि, यह पंडाल छोटा पड़ गया। सिर्फ पांच प्रतिशत लोग ही इस पंडाल में बैठ सके। बाकी 95 प्रतिशत लोग इस धूप में खड़े होकर मुझे सुन रहे हैं। आपकी इसी तपस्या से मुझे ऊर्जा मिलती है। आप लोगों का स्नेह आशीर्वाद और यह तपस्या मैं बेकार नहीं जाने दूंगा। देश का विकास कर मैं आपकी तपस्या पूरी करूंगा। इसका मैं आपको गारंटी देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि सिंदरी फर्टिलाइजर का उद्घाटन करने का आज मुझे सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि आपने जिसकी आशा छोड़ दी थी उसमें ऊर्जा भरने के लिए मोदी को काम करने का मौका दिया और यही वजह थी कि आज मोदी के गारंटी पूरी हुई। खाद कारखाना शुरू हुआ। इससे पूर्वी भारत के किसानों को बहुत लाभ होगा। यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही कहा कि भाजपा का मतलब और मकसद है, विकास और तेज विकास।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस या उसके सहयोगी दल विकास के सबसे बड़े दुश्मन हैं। नॉर्थ कर्णपुरा के बिजली कारखाने का शिलान्यास पिछली सदी के अंत में अटल बिहारी वाजपेयी करके गए थे लेकिन फिर कांग्रेस की घोटालेबाज सरकार आई और इस प्रोजेक्ट पर ताला लटका दिया। वर्ष 2014 में मोदी ने इस प्रोजेक्ट को फिर से जिंदा करने का गारंटी दी थी। आज बिजली कारखाने से करोड़ों घर रोशन होंगे और यह मोदी की गारंटी है।
प्रधानमंत्री ने झारखंड में केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही अमृत भारत योजना के तहत राज्य के 27 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण पर काम शुरू हुआ है। झारखंड में तेजी से विकास के लिए जरूरी है कि यहां पर ईमानदार सरकार हो, कानून व्यवस्था हो लेकिन जब से यहां कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और तुष्टीकरण वाली सरकार बनी है तब से स्थितियां बहुत खराब हुई हैं। तुष्टीकरण के चलते घुसपैठ बढ़ता जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि साथ ही कहा कि यहां जेएमएम और कांग्रेस नेताओं का एक ही काम रह गया है अपनी तिजोरियां भरना। इन लोगों ने झारखंड की जनता को लूटकर अपनी तिजोरी भरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि जो लोग आपके खून पसीने की कमाई को लूट लिए हैं, उन्हें जेल जाना पड़ेगा। जो जनता का लूटा है, वो जनता को लौटाना होगा। यह मोदी की गारंटी है।

पीएम मोदी ने कहा कि हम पानी की योजना पर काम कर रहे हैं लेकिन यहां की झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार उस काम को पूरा करने में अड़ंगा लगा रही है। इतने वर्ष बाद भी झारखंड जल जीवन योजना का 50 प्रतिशत कार्य भी पूरा नहीं हो सका है। ये इंडी वाले विकास विरोधी है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज का कल्याण और आदिवासी समाज का विकास भाजपा की प्राथमिकता है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण झारखंड राज्य का बनना है। आदिवासियों के लिए 24,000 करोड़ की प्रधानमंत्री जन मन योजना की शुरुआत की गई है। आदिवासियों के घर बना रहे हैं। रोजगार के साधन निकाले जा रहे हैं। इसके अलावा हमारी सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा का संग्रहालय बनाया। उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

हुड़दंगबाजी से संसद को नियंत्रित करने की कोशिश करने वालों को जनता ने नकारा : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र बहुत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *