Home / National / प्रधानमंत्री मोदी यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स तक पहुंचने वाले पहले विश्व नेता बने
PM_Modi सीएए

प्रधानमंत्री मोदी यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स तक पहुंचने वाले पहले विश्व नेता बने

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स तक पहुंचने वाले पहले विश्व नेता बन गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी एकमात्र विश्व नेता हैं, जिन्होंने अपने निजी यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर होने का गौरव हासिल किया है। वह अन्य वैश्विक और भारतीय समकालीनों से काफी आगे हैं।

वास्तव में दूसरे सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले वैश्विक नेता ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सनोरा हैं, जिनके सिर्फ 64 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, जो नरेन्द्र मोदी यूट्यूब चैनल के एक तिहाई से थोड़ा कम है।
सामग्री की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित करने वाले नरेन्द्र मोदी चैनल ने न केवल भारत में राजनीतिक समकक्षों को पीछे छोड़ दिया है, बल्कि सब्सक्राइबर्स संख्या और वीडियो दृश्य दोनों के मामले में वैश्विक नेताओं को भी पीछे छोड़ दिया है।

यह घोषणा तब हुई जब चैनल ने 4.5 बिलियन (450 करोड़) वीडियो व्यूज का प्रभावशाली मील का पत्थर हासिल किया, जिससे लोकप्रिय वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक संचार के क्षेत्र में एक प्रमुख शक्ति के रूप में अपनी स्थिति मजबूत हो गई।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …